कैबिनेट : दरभंगा में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के लिए 56 करोड़ की राशि स्वीकृत, कुल 11 एजेंडों पर लगी मुहर
पटना (जागता हिंदुस्तान) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 11 एजेंडे पर मुहर लगाई गई। इसके तहत दरभंगा के केवटी प्रखंड में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए 56 करोड़ से ज्यादा की राशि स्वीकृत की गई है। वहीं पटना सिटी के मालसलामी में कम्युनिटी हॉल के निर्माण के लिए 88 करोड़ से ज्यादा की राशि स्वीकृत की है इसके साथ ही नीतीश सरकार ने अब स्वतंत्रता सेनानी रामविलास शर्मा की जयंती राजकीय समारोह के साथ मनाने का फैसला किया है।
यहां देखिए पूरी लिस्ट:-