Social

बाल कलाकार लाडो बनी पटेल की मां रागिनी पटेल के नेतृत्व में 15 दिव्यांगों को मिले कृत्रिम अंग

पटना (जागता हिंदुस्तान/प्रेस विज्ञप्ति) पटना सिटी के पहाड़ी स्थित भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल और नारायण सेवा संस्थान जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में अस्पताल परिसर में विकलांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 500 दिव्यांगों की जांच की गई। दिव्यांगता जांच शिविर के दौरान कृत्रिम अंगों के निर्माण को लेकर दिव्यांगों के अंगों की मापी भी की गई। इस दौरान विकृत अंगों के ऑपरेशन को लेकर मरीजों का रजिस्ट्रेशन भी किया गया।

इस शिविर में समर्पण फाउंडेशन की अध्यक्ष रागिनी पटेल भी अपने आसपास से 15 दिव्यांगों को लेकर पहुंची थी। साथ में उनकी टीम के सदस्यगौतम दत्ता भी सेवा में लगे रहे। गौरतलब है कि संस्था द्वारा दिव्यांगों को जहां निशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान किया जाएगा और उनका ऑपरेशन भी पूरी तरह निशुल्क किया जाएगा। कुछ लोगों का माप लिया गया, जिन्हें ट्राईसाईकल के अलावा कुछ दिनों बाद आर्टिफिशियल पैर लग जायेगा और साथ ही उन्हे जांच प्रक्रिया के बाद लाभ प्राप्त हुआ।

इस मौके पर भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल के महासचिव ने बताया कि पूरे बिहार को विकलांगता से मुक्त किए जाने को लेकर संस्था द्वारा लंबे समय से सतत प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने संस्था द्वारा अब तक हजारों दिव्यांगों के बीच निशुल्क कृत्रिम अंगों को प्रदान किए जाने की बात दोहराते हुए हजारों मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किए जाने की भी बात कही। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारियों के अलावा हड्डी रोग विशेषज्ञ भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *