Politics

पलटू-सलटू के गले में 15 बरसों का ढोल, ज़रा ज़ोर-ज़ोर से पीटो और उपलब्धियाँ गिनाओ- लालू प्रसाद

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान सरकारी व्यवस्थाओं को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। इसी क्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर निशाना साधा है। राजद सुप्रीमो ने नीतीश-भाजपा सरकार के 15 साल के शासनकाल पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा, “पलटू-सलटू के गले में अब 15 बरसों का ढ़ोल पड़ा है। ज़रा ज़ोर-ज़ोर से पीटो..और अपनी उपलब्धियाँ गिनाओ।”

लालू प्रसाद यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे लिखा, “पलायन, बेरोज़गारी, बदहाल शिक्षा-स्वास्थ्य और क़ानून व्यवस्था, मुज़फ़्फ़रपुर कांड, सृजन सहित 55 घोटाले, चमकी बुखार, बाढ़-जल जमाव और जनादेश डकैती जैसी इनकी अनेक विस्मयजनक उपलब्धियाँ है।”

बता दें कि लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे बिहारी श्रमिकों की घर वापसी के साथ ही बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है। एक तरफ विपक्षी दल विशेषकर राजद, सरकार पर हमलावर है तो वहीं सत्ता पक्ष भी लालू राबड़ी के शासनकाल को लेकर लगातार निशाना साध रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *