Social

कल ज़ूम पर आयोजित होगा एडवांटेज डायलाॅग का 19वां एपिसोड, वरिष्ठ IAS अधिकारी प्रत्यय अमृत होंगे शामिल

पटना (जागता हिंदुस्तान) एडवांटेज डायलाॅग का आगामी रविवार 21 जून को डिजिटल प्लेटफार्म जूम पर होने वाला 19वां एपिसोड काफी महत्वपूर्ण होगा। दिन के 12.00 बजे से 1.00 बजे तक चलने वाले इस एपिसोड में बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से माॅडरेटर एनडीटीवी की प्रसिद्ध मीडिया एक्सपर्ट नगमा सहर बातचीत करेंगी। बातचीत का विषय है ‘लाॅकडाउन तथा हैंडलिंग द रिवर्स माइग्रेशन।

बता दें कि प्रत्यय अमृत बिहार काडर के सीनियर आईएएस अधिकारी हैं तथा कई विभागों में सफल संचालन में इन्होंने अपनी सोच, कार्य क्षमता तथा सूझबूझ का परिचय दिया है। उन्होंने कोविड-19 में अपनी टीम के साथ मिलकर बहुत ही सराहनीय काम किया है, जिसमें उन्होंने गरीबों तथा मजदूरों के लिए आपदा राहत केन्द्र अभियान चलाया जिसमें रोजाना करीब 70 हजार लोगों को खाना खिलाया गया और जो लाॅकडाउन खत्म होने तक जारी रहा। इसके अलावा जो भी मजदूर बाहर से आए जिनमे भी कोरोना के लक्षण थे उन्हे हेल्थ क्वरंटाइन सेंटर में रखा और जो नार्मल थें उनके लिए स्कूल क्वरंटाइन सेंटर बनाया गया जहां उन्हे रखा गया। इसके अलावा सीमा आपदा राहत केन्द्र बनाया गया जिसमे बाॅर्डर पर पहुंच रहे मजदुर और प्रवासियों को रखा गया। 29 अप्रैल 2020 को जब गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने यह निर्णय लिया कि लोग ट्रेन से अपने अपने राज्य में जा सकते हैं तब ब्लाॅक क्वरंटाइन की व्यवस्था की गयी जिसमें जरूरत के हर वस्तुओं की व्यवस्था थी जो पुरी तरह से निःशुल्क था। विदेश से आए लोगों की ट्रैकिंग के लिए गरूड़ एप का निर्माण किया गया। बिहार से बाहर फंसे लोगों के लिए कोरोना एप का निर्माण किया गया जिसमे रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों को एक हजार रूपये उनके बैंक खाते में भेजा गया। अभी तक 29 लाख लोगों ने इस एप से रजिस्ट्रेषन किया है जिसमे 21 लाख योग्य लोगों के खाते में 1 हजार रूपये पहुंच चुके हैं और बाकी बचे हुए लोगों को पहुंचाए जा रहे हैं।

प्रत्यय अमृत की कुशल देखरेख में बिहार आपदा प्रबंधन ने इस कोविड-19 में बहुत ही सराहनीय काम किया है। इसके अलावा विभिन्न विभागों में काम कर इन्होंने राज्य में पुल और सड़क का निर्माण किया और बिहार में बिजली को राज्य के सभी गांव में रिकार्ड समय में पहुंचाया है। बिहार के गोपालगंज जिले के निवासी प्रत्यय अमृत ने दिल्ली के हिन्दू काॅलेज से स्नातक की डिग्री ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में इन्होंने प्राचीन इतिहास में एमए की परीक्षा में टाॅप किया इन्हें वेंकटेश्वर काॅलेज, नयी दिल्ली में व्याख्याता का पद मिला। इसके बाद इन्होंने सन् 1991 में इतिहास और मनोविज्ञान विशय लेकर अपने दूसरे प्रयास में यू.पी.एस.सी. पूरी की। कटिहार, सारण के साथ ये कई जगह जिलाधिकारी भी रहे। 2001 से 2006 तक ये सेन्ट्रल डेपुटेशन पर थें। ये भारत के पहले आई.ए.एस. है जिन्हें 2011 में प्राइम मिनिस्टर एक्सलेंस अवार्ड से नवाजा गया। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को इन्होंने मुनाफा वाला निगम बना दिया।

यह जानकारी देते हुए एडवांटेज ग्रुप के संस्थापक और सी.ई.ओ खुर्शीद अहमद ने बताया कि एडवांटेज डायलाॅग का 17वां और 18वां एपिसोड 20-21 मई को हुआ था जिसमें क्रमषः बी.के. षिवानी बहन तथा बाॅलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार मनोज मुंतशिर ने अपने विचार व्यक्त किये थे।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर हुए देशव्यापी लाॅकडाउन में लोगों का दबाव कम करने के लिए हमनें एडवांटेज डायलाॅग के नाम से कार्यक्रम आरम्भ किया था। इसके तहत हर क्षेत्र के विषेशज्ञ लोगों को बुलाकर कोविड-19 से लड़ने तथा सेहत की सुरक्षा पर बातें की गयीं। इसके अलावा वित्तीय व्यवस्था पर बातचीत की गयी। इस कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों को info@advantagedialogue.com पर अपने को रजिस्टर करना पड़ेगा।

एडवांटेज डायलाॅग की शुरूआत बिहार के जानेमाने सर्जन डाॅ. ए.ए. हई ने गत 25 अप्रैल को की थी जिसमें उन्होंने केन्द्र सरकार से जी.डी.पी. की पाँच प्रतिशत राशि स्वास्थ्य पर खर्च करने की मांग की थी। उन्होंने राज्य सरकार से अंतरराष्ट्रीय स्तर की बैरोलाॅजिकल लैब की स्थापना बिहार में करने की मांग की थी। दूसरे एपिसोड में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सैयद सबा करीम ने खेलकूद पर विस्तार से चर्चा की थी। इस डायलाॅग में अब तक बाॅलीवुड कलाकार क्रांति प्रकाश झा, एक्टर एंड मेंटर रौशन अब्बास, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएयहन के अध्यक्ष राम लाल खेतान, एडुकेटर एंड मेंटर सैयद सुल्तान अहमद, टी.वी. कलाकार राजेष कुमार, कोका-कोला के वाइस प्रेसीडेंट इश्तियाक अमजद, सुपर थर्टी के संस्थापक गणितज्ञ आनन्द कुमार, एम्स, पटना के निदेशक डाॅ. प्रभात कुमार सिंह, पूर्व राश्ट्रपति स्वर्गीय ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के पूर्व प्रेस सचिव तथा डायरेक्टर जेनरल रजिस्ट्रार न्यूज पेपर फाॅर इंडिया एस.एम. खान, महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज, पटना हाईकोर्ट की पूर्व जज अंजना प्रकाष, डाॅ. सोमा घोश, पी.आर.सी.ए.आई. और आई.सी.सी.ओ. के अध्यक्ष नितिन मंत्री तथा गूंज के संस्थापक अंशु गुप्ता अपने-अपने विचारों से लोगों को अभियूत कर चुके हैं। अंशु गुप्ता ने कहा कि मंदिर मस्जिद के ट्रस्ट के पैसों को इस वक्त गरीबों में बांटा जाए क्योंकि यह पैसे भक्तों के ही हैं और पैसे तो फिर आ जायेंगे। इस बात को सरकार ने भी माना और इसकी सराहना की। अब तक 18 एपिसोड में फेसबुक तथा यू ट्यूब पर कुल 1 लाख 66 हजार दर्षकों ने प्रोग्राम में भाग लिया। इन कार्यक्रमों की खबरें (पोर्टल, अखबार, मैगजीन, टी.वी.) द्वारा 16 लाख 47 हजार लोगों तक पहुंची। इस कार्यक्रम को एडवांटेज ग्रुप के फेसबुक पेज तथा यू ट्यूब चैनल पर लाईव देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *