Education & Culture

उर्दू पत्रकारिता की 200वीं वर्षगांठ : 27 मार्च को संगोष्ठी, पुस्तकों का विमोचन, गुफ्तगू और मुशायरे का होगा आयोजन

पटना (जागता हिंदुस्तान) उर्दू पत्रकारिता के दो सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर उर्दू मीडिया फोरम के तत्वावधान में रविवार 27 मार्च 2022 को बिहार उर्दू अकादमी अशोक राजपथ पर एक संगोष्ठी, पुस्तक विमोचन, चर्चा और कविता का आयोजन किया जा रहा है। इसका विषय है उर्दू पत्रकारिताः दो शताब्दी का लेखा-जोखा’। कार्यक्रम में दो सत्र होंगे। पहला सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा। दूसरा सत्र दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।

समारोह में विशिष्ट अतिथि शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के अलावा ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी होंगे। पहले सत्र में संगोष्ठी पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा। प्रो. एजाज अली अरशद शायरी और उर्दू पत्रकारिता विषय पर अपने विचार रखेंगे। वहीं, संगोष्ठी में महत्वपूर्ण हस्तियां अपने विचार व्यक्त करेंगी। दूसरे सत्र में विषयगत कविता होगी।

इस संबंध में उर्दू मीडिया फोरम के सदस्यों ने तैयारियों की समीक्षा की और इसे अंतिम रूप देने के लिए अपने सुझाव और सहयोग की पेशकश की। बैठक में अनवारुल हुदा, नवाब अतीक उज्जमान, जिया उल हसन, साजिद परवेज, मुबीन उल हुदा, मुहम्मद नौशाद और मुहम्मद हसनैन ने भाग लिया जबकि महासचिव डॉ. रेहान गनी को तैयारियों के संबंध में बैठक की प्रगति से अवगत कराया गया।

उर्दू मीडिया फोरम के संरक्षक डॉ. सैयद शाह शमीमुद्दीन अहमद मुनअमी, संरक्षक एस एम अशरफ फरीद, अध्यक्ष मुफ्ती सनाउल हुदा कासमी, महासचिव डॉ. रेहान गनी तथा पूर्व विधायक डा. इजहार अहमद ने पत्रकार भाइयों से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *