Politics

राज्य के 38 जिलों को सभी 9 चिकित्सा महाविद्यालय अस्पतालों से किया गया संबद्ध- अनुपम कुमार

पटना (जागता हिंदुस्तान) सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क अनुपम कुमार, सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह एवं अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अद्यतन जानकारी दी।

सचिव, सूचना एवं जन-संर्पक अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 से बचाव के प्रति लोगों को सतर्क किया जा रहा है। जागरुकता अभियान चलाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं मास्क का उपयोग करने के लिए सरकार द्वारा लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। आइसोलेशन बेड्स की संख्या बढ़ायी जा रही है ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 मरीजों के इलाज हेतु बेहतर प्रबंधन विकसित करने के उद्देश्य से राज्य के 38 जिलों को सभी 9 चिकित्सा महाविद्यालय अस्पतालों से संबद्ध किया गया है। इसके अन्तर्गत पीएमसीएच, पटना को पटना, सारण, सीवान एवं गोपालगंज, एनएमसीएच पटना को भोजपुर, बक्सर, वैशाली, रोहतास एवं कैमूर, डीएमसीएच दरभंगा को दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल एवं बेगूसराय, जेएलएनएमएच भागलपुर को भागलपुर, बाॅका, मुॅगेर, खगड़िया, जमुई एवं लखीसराय, एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर को सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर एवं शिवहर, एएनएमसीएच गया को गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान एवं अस्पताल पावापुरी, नालंदा को नालंदा, नवादा एवं शेखपुरा, राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल बेतिया को पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण तथा जननायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल मधेपुरा को सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, कटिहार एवं किशनगंज जिले के मरीजों के इलाज हेतु संबद्ध किया गया है।

सचिव, सूचना ने बताया कि रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता है। लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 05 लाख 41 हजार 720 योजनाओं में 10 करोड़ 47 लाख 60 हजार 801 मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है। राशन कार्ड विहीन सुयोग्य परिवारों में नए राशन कार्ड का वितरण तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 23 लाख 38 हजार 990 नये राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं। इनमें से अब तक 13 लाख 74 हजार 215 राशन कार्ड वितरित किये जा चुके हैं। इस प्रकार 59 प्रतिशत राशन कार्डों का वितरण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 962 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक 11,953 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 73.31 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,266 नये पॉजिटिव मामले सामने आये हैं, जिसके बाद बिहार के 38 जिलों में कोविड-19 के 4,226 एक्टिव मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में बिहार में किये गये कुल जाॅच की संख्या 9,251 है।

अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि सरकार द्वारा अनलॉक-2 के तहत जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 02 कांड दर्ज किये गये हैं और किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पिछले 24 घंटे में 599 वाहन जब्त किये गये हैं और 11 लाख 49 हजार 750 रूपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है। इस प्रकार 1 जुलाई से अब तक कुल 06 कांड दर्ज हुए हैं और 04 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। 7,461 वाहन जब्त किए गए हैं और 02 करोड़ 03 लाख 44 हजार 465 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। उन्होंने बताया कि मास्क न पहनने पर भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की गयी है। पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 3,377 व्यक्तियों से 01 लाख 68 हजार 850 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। इस प्रकार मास्क नहीं पहनने के कारण 5 जुलाई से अब तक 25,541 व्यक्तियों से 12 लाख 77 हजार 50 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नये दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *