मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर मिलेगा 50 लाख लोगों को रोजगार- सेतु
पटना (जागता हिंदुस्तान) राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर अपने घर वापसी करने वाले 50 लाख प्रवासियों को बिहार में ही रोजगार मिलेंगे। यह जानकारी युवा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह सेतु ने दी।
युवा जदयू प्रवक्ता ने कहा कि राज्य के बाहर से कोरोना के बाद कम से कम पचास लाख प्रवासियों के बिहार लौटने की संभावना है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी विभागों से कहा है कि विभाग अभी से वापसी करने वालों के लिए रोजगार की व्यवस्था व रोजगार के अवसर तलाशने और विस्तृत कार्य योजना बनाने में जुट जाएं ताकि सालों भर उनके पास काम रहे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हर जिले में रोजगार की संभावना के लिए अध्ययन शुरू कर दिया गया है।
सेतु ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रवासियों को लेकर कितना गंभीर हैं इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने कई विभागों को रोजगार पैदा करने वाली नई इकाइयों के गठन तक के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर हाथ को रोजगार मुहैया कराना चाहते हैं।
युवा जदयू प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह सेतु ने मुख्यमंत्री को उनकी इस पहल के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि राज्य में जब तक नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सुशासन की सरकार रहेगी किसी भी प्रवासी को रोजगार के लिए राज्य के बाहर नहीं जाना होगा।