Politics

55 दिन चूहे की तरह दिल्ली में दुबके , वापस आकर ट्विटर पर ची-ची कर रहे अरमानी बॉय- निखिल मंडल

पटना (जागता हिंदुस्तान) नेता प्रतिपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर घर से बाहर निकलने को लेकर किए गए हमले पर जदयू ने पलटवार किया है। इस मामले को लेकर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि, “संस्कार बाजार में मिलता तो मैं अपनी खेत बेचकर आपको खरीदकर देता। मतलब आप आगे चलेंगे! आज विधायक बन कर जो हेकड़ी दिखा रहे है न वो भी नीतीश जी के नाम और चेहरे की वजह से, वरना आपकी पार्टी 22 पर सिमट कर विपक्ष की भी हैसियत नही रखती थी. वैसे आप कितने क्वारेंटाइन सेंटर जा चुके हैं?”

निखिल मंडल ने लॉकडाउन के दौरान तेजस्वी यादव के बिहार से बाहर रहने के मामले पर निशाना साधते हुए कहा कि, “भाई तेजस्वी, हर आपदा से फरार रहने वाले, कोरोना काल में भी 55 दिन तक दिल्ली में मौज मस्ती करने वाले और वापस पटना आने पर भी सिर्फ ट्विटर पर ची-ची करने वाले अरमानी बॉय, जाग गए आप.? मुख्यमंत्री जी ने तो आपको शुरू में ही कहा था साथ चलने पर आप दिल्ली में चूहे की तरह दुबके हुए थे।”

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष यादव ने तू ही कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, “आदरणीय मुख्यमंत्री जी,‬ ‪इस संकटकाल में स्वास्थ्य व्यवस्था, ग़रीबों-श्रमिकों की वस्तुस्थिति जानने और राज्यवासियों की हौसला अफजाई करने विगत 84 दिन से आप घर से बाहर नहीं निकले है। आप ऐसा करने वाले देश के अकेले CM है।‬ अगर कोई डर है तो आगे-आगे मैं आपके साथ चलूँगा। लेकिन अब तो निकलिए।‬ “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *