पटना : एक ही घर में मिले कोरोना के 8 पॉजिटिव मरीज, टॉप-4 में पहुंची राजधानी
पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार के विभिन्न जिलों समेत राजधानी पटना में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसी क्रम में गुरुवार को एक ही घर में कोरोना के आठ पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि गुरुवार रात 11:00 बजे पटना के खजपुरा स्थित एक ही घर में कोरोना के आठ पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इससे पहले इसी घर में एक कैश एजेंसी कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
संक्रमित पाए गए मरीज़ों में कैश एजेंसी कर्मी की मां, तीन बहने, दो भतीजी और दो किराएदार शामिल हैं। इससे पहले बुधवार को भी पटना में कोरोना की आठ पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 24 पहुंच गई है। वहीं पटना अब सिवान (30), नालंदा (31) और मुंगेर (31) के बाद चौथा सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों वाला जिला बन गया है।
वहीं, बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 170 हो चुकी है। गुरुवार को को रोना नहीं एक नए जिले कैमूर में भी दस्तक दे दी है। कैमूर (08) बिहार का कोरोना प्रभावित 18वां जिला बन गया है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना मास्क पहने घर से निकलने पर कार्रवाई की जाएगी।
राज्य में जिलावार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या
सीवान- 30, नालंदा- 31, मुंगेर- 31, बेगूसराय- 09, पटना- 24, बक्सर – 08, गया- 05, गोपालगंज- 03, नवादा – 03, सारण- 01, लखीसराय- 01, भागलपुर – 05, वैशाली – 01, भोजपुर – 01, रोहतास – 07, पूर्वी चंपारण- 01, बांका – 01, कैमूर- 08