TRENDING

पूर्णिया : दिल्ली से आये 9 मज़दूर मिले कोरोना पॉजिटिव, ट्रक में सवार होकर आए थे सभी

पटना (जागता हिंदुस्तान) लॉक डाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों का राज्य में वापस आने का सिलसिला शुरू होने के साथ ही अब उनमें कोरोना पॉजिटिव मामले भी बढ़ने लगे हैं। इसी क्रम में दिल्ली से पूर्णिया पहुंचे श्रमिकों में से 9 श्रमिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पूर्णिया के जिला अधिकारी राहुल कुमार ने श्रमिकों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है। डीएम राहुल कुमार ने ट्वीट कर बताया है कि दिल्ली से ट्रक से आए मजदूरों में से ना हो करो ना पहले टीम मामले मिले हैं जो सभी रुपौली में क्वॉरेंटाइन किए गए थे। सभी लोगों को अब जिला मुख्यालय स्थित आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है।

बता दें कि जिलाधिकारी राहुल कुमार ने विगत 5 मई को बताया था कि बीते 3 मई को दिल्ली के आजादपुर मंडी से ट्रक में सवार होकर पूर्णिया आये ड्राइवर और कंडक्टर समेत 55 लोगों को पूर्णिया जिला प्रशासन ने शहर में प्रवेश से पहले रोककर उन्हें रुपौली में क्वॉरेंटाइन किया था। जांच के दौरान इन्हीं में से 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद सभी को आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *