Politics

पटना सिटी में ‘आप’ ने निकाला बधाई जुलूस

पटना (जागता हिंदुस्तान) दिल्ली में अरविंद केजरीवाल द्वारा तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लिये जाने से उत्साहित आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में गायघाट, गांधी सेतु पटना सिटी से बधाई जुलूस निकाला।जुलूस में सैंकड़ो पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक बाइक के साथ आम आदमी पार्टी झंडा लगाकर चल रहे थे। जुलूस में मनमोहक बधाई गीत की धुन पर पार्टी कार्यकर्ता और समर्थको ने नाचते गाते हुए एक दूसरे को अबीर -गुलाल लगाते चल रहे थे। कार्यकर्ता बीच बीच मे “दिल्ली अब हुई हमारी है.. अब बिहार की बारी है”
तथा “दिल्ली मॉडल की चली बयार.. हम भी बदलेंगे बिहार”
के नारे भी लगा रहे थे।प्रेस मीडिया को इस दौरान जुलूस का नेतृत्व कर रहे प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम से जाति- धर्म के बजाय ‘काम के मॉडल’ पर वोट करने की परंपरा की शुरुआत हुई है, नफरत और घृणा की राजीनीति की हार और आम आदमी पार्टी के विकास मॉडल की जीत हुई है।आम आदमी पार्टी अपने ‘दिल्ली मॉडल’ को लेकर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेगी।
बधाई जुलूस में पटना साहिब विधानसभा अध्यक्ष अभषेक यादव, प्रदेश सचिव उमाशंकर प्रसाद सोशल मीडिया प्रभारी पटना जिला रोहित कुमार सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश, प्रदेश प्रवक्ता अमर यादव,सुयेश ज्योति, आदि मेहता, दलित नेता साधुशरण चौधरी, विधानसभा मीडिया प्रभारी प्रकाश सिन्हा, अविनाश सिन्हा, सनोज कुमार,रंजीत कृष्णा, सुनील अग्रवाल,मो. इमरान, तन्नू जी प्रेम रंजन यादव, दीपक कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *