Politics

अब्दुल बारी सिद्दीकी बने राजद के नए राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, कमर आलम की मिली जगह

पटना (जागता हिंदुस्तान) राजद से बगावत कर जदयू में शामिल हुए पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रधान महासचिव कमर आलम का विकल्प पार्टी ने तलाश लिया है। राजद ने ये जिम्मेदारी पार्टी के कद्दावर नेता, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वर्तमान में अलीनगर दरभंगा से विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी को दी है। पार्टी की बैठक में अब्दुल बारी सिद्दीकी के नाम पर सहमति बन चुकी है। अब केवल आधिकारिक घोषणा ही बाकी रह गई है।

बता दें कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह विधान पार्षद कमर आलम ने राजद से नाता तोड़ते हुए जदयू का दामन थाम लिया है। उनके साथ पार्टी के चार अन्य विधान पार्षदों ने दिए राजद को अलविदा कहते हुए जदयू से रिश्ता जोड़ लिया है।

दरअसल संजय प्रसाद, राधाचरण साह, दिलीप राय, मो. कमर आलम और रणविजय कुमार सिंह ने राजद से खुद को अलग करते हुए एक समूह बनाने और जदयू में शामिल होने का पत्र विधान परिषद को दिया था। इसके आलोक में विप के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने पांचों को जदयू सदस्य के रूप में मान्यता दे दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *