Social

बरनवाल समाज के आदि पुरूष महाराजा अहिबरन जयन्ती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

पटना (जागता हिंदुस्तान) बरनवाल समाज के आदि पुरूष महाराजा अहिबरन की जयन्ती समारोह बरनवाल भवन, कदमकुआं, पटना-3 में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता बरनवाल भवन न्यास, पटना के अध्यक्ष प्रदीप कुमार बरनवाल के द्वारा किया कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर आदि पुरूष महाराजा अहिबरन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ शुरू हुआ।

इस अवसर पर बन्दना, आरती, स्वागतगान, प्रबुद्ध महिला समिति, पटना के महिलाओं के द्वारा गाया गया। इसके पश्चात् समाज के वरिष्ठ चौदह समाजसेवियों का सम्मान मोमेन्टों एवं अंग वस्त्र देकर किया गया। वहीं, बरनवाल समाज के लोगों द्वारा दधीचि देहदान समिति का फॉर्म भर कर अंगदान करने का संकल्प लिया गया। गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। समारोह में बच्चों द्वारा मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विजेताओं के बीच परितोषिक वितरण किया गया।

समारोह में बरनवाल समाज के पदाधिकारियों में जयशंकर प्रसाद अनिल कमार बरनवाल, अनिल कुमार गुप्ता (बब्लू जी), विवेक हर्ष, संजय कुमार बरनवाल, रवि कुमार मुन्ना, प्रिंस कुमार राजू, कोमल बरनवाल, पुष्पा कुमारी, अनुप भरतीया, लीलाधर जी (गुड्डु), मुकेश कान्त एवं अन्य लोगों के द्वारा बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्त बिहार, दहेज मुक्त विवाह, भ्रूण हत्या, रक्तदान एवं सर्वशिक्षा अभियान का संकल्प लिया गया ।

महाराजा अहिबरन जी की जयन्ती समारोह के आयोजन में बरनवाल भवन न्यास, पटना, श्रीभारतवर्षीय बरनवाल वैश्य महासभा पटना महानगर, प्रबुद्ध महिला समिति, पटना, बरनवाल कल्याण न्यास, पटना के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा सहयोग किया गया। कार्यक्रम का समापन महाराजा अहिबरन को समर्पित गान के साथ सम्पन्न हुआ। धन्यवाद ज्ञापन देवरत्न प्रसाद बरनवाल के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *