Politics

ADP ने सीएम नीतीश को दी खुली चेतावनी, बोले ललन- इस मुश्किल समय में भारी पड़ सकता है चुनाव

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार विधानसभा चुनाव का समय करीब आने के साथ ही विरोधी दल सरकार पर हमलावर हैं। इसी क्रम में असली देशी पार्टी ने भी बिहार में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार समेत विभिन्न मुद्दों पर नीतीश सरकार को निशाना बनाया है।

असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 साल के सुशासन से बिहार मुक्ति चाहता है। अब बिहार अपनी रफ्तार लगाना चाहता है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भ्रष्ट और झूठे वादे करने वाले नेताओं को दरकिनार कर उनसे छुटकारा पाना चाहती है। ललन यादव ने कहा कि अब तक सूबे की सियासत में बिहार की जनता के साथ केवल खिलवाड़ ही हुआ है।

इसके साथ ही असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर कहा कि कोरोना की महामारी से त्रस्त बिहार में चुनाव कराना राज्य की सबसे बड़ी लाचारी बन जाएगी। ललन यादव ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुजारिश करना चाहते हैं कि बिहार के गरीबों, मजदूरों और मजबूरों के हित के लिए वर्तमान समय में उनकी समस्याओं का निदान करते हुए विधानसभा चुनाव को टालने की कोशिश ज़रूर करें। ललन यादव ने कहा कि कोरोना काल में कराए जाने वाले चुनाव के दौरान मतदाताओं की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महामारी से त्रस्त बिहार की इस मुश्किल स्थिति में चुनाव कराना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए भारी पड़ सकता है।

ललन यादव ने कोरोना महामारी को लेकर विभिन्न देशों में चुनाव रद्द किए जाने के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि पटना हाईकोर्ट में दाखिल पीआईएल के जरिए जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक पूरी दुनिया में 61 देशों ने कोरोना को लेकर चुनाव स्थगित कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि संवेदनशील सरकार अगर चाहे तो मौजूदा हालात को देखते हुए जनमानस के हित में चुनाव को टालने की कोशिश करे।

इसका साथ ही ललन यादव ने बिहार बढ़ते अपराध एवं शिक्षा और व्यवस्था को लेकर कहा कि यहां के सरकारी स्कूलों की हालत बद से बदतर है। गरीबों के बच्चे यहां पर कर चपरासी की नौकरी करने के लायक भी नहीं बन पाते। सरकारी अस्पतालों की स्थिति यह है कि यहां गरीबों का इलाज भगवान भरोसे चल रहा है। बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। चारों तरफ अपराधियों का तांडव हो रहा। राज्य में भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन का दावा कर रहे हैं। ललन यादव ने कहा कि सुशासन का दावा करने वालों को तो शर्म आनी चाहिए। बिहार चीख चीख कर कह रहा है कि वह सुशासन की सरकार को उखाड़ फेंकना चाहता है। उन्होंने कहा कि पहले के नेता देशहित और जनहित की बात करते थे जबकि आज के नेता केवल स्वार्थ की राजनीति करते हैं। आज स्वास्थ्य राजनीति करने वाले नेताओं की कतार लगी है जिससे जनमानस को सावधान रहने की जरूरत है। लल्लन यादव ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में असली देसी पार्टी की जबरदस्त तैयारी सभी दलों पर भारी पड़ने वाली है।

वहीं, असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नीतीश सरकार के विकास के दावों को लेकर कहा कि 15 साल के शासन में नीतीश कुमार ने बिहार के लिए जो कुछ भी किया वह जगजाहिर है। उद्घाटन के समय और उससे पहले कई पुल और बांध टूट जाता है है। उद्घाटन के एक माह के अंदर महासेतु ध्वस्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह कैसी मजबूरी है कि बिहार में चारों ओर घूसखोरी भारी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार अब पूरी तरह से बीमार हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में 15 साल के सुशासन भ्रष्टाचार और अत्याचार के खिलाफ जोरदार धमाका होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *