बिहार कांग्रेस के ‘पॉलीटिकल अफेयर्स कमिटी’ को AICC की मंजूरी, प्रदेश प्रवक्ता आनंद माधव ने जताई खुशी
नियाज़ आलम/पटना । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तहत ‘राजनीतिक मामलों की समिति’ के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। आईसीसी के जनरल सेक्रेटरी व सांसद केसी वेणुगोपाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है।

इसके मुताबिक केरल के पूर्व राज्यपाल वह औरंगाबाद से कांग्रेस के पूर्व सांसद निखिल कुमार, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार विधान मंडल में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत चंदन बागची, अनिल शर्मा, अवधेश सिंह, विजय शंकर दुबे, श्यामसुंदर धीरज, कोकब कादरी, अशोक राम, कृपानाथ पाठक, डॉ. समीर सिंह, राजेश कुमार मनोहर प्रसाद, आबिद उर रहमान, शकील उज्जमां अंसारी, अर्जुन मंडल, प्रमोद कुमार सिंह, डॉ. ज्योति, कपिल देव यादव, चंद्रिका प्रसाद यादव, मोहनलाल अग्रवाल तथा रामायण प्रसाद सिंह को सदस्य बनाया गया है।
इनके अलावा विशेष आमंत्रित सदस्यों के तौर पर पूर्व सांसद मीरा कुमार, तारीक अनवर, डॉ. शकील अहमद, विधायक अफाक आलम, बिहार सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, शकील अहमद खान, डॉ मोहम्मद जावेद, पूर्व सांसद रंजीता रंजन, डॉ. चंदन यादव तथा तौकीर आलम को शामिल किया गया है।
वहीं, बिहार कांग्रेस के राजनीतिक मामलों की समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता एवं रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनंद माधव ने खुशी व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई दी है।