Lockdown : AISF और शिक्षक संघ ने मदरसे में फंसे बच्चों को पहुंचाई राहत सामग्री, जागरूकता अभियान भी चलाया
सिवान (जागता हिंदुस्तान) ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) और अराजपत्रित शिक्षक संघ के सदस्यों ने सिवान जिले के मड़कन में राहत सामग्री वितरित किया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार से राहत सामग्री वितरित करने की इजाजत मांगने पहुंचे एआईएसएफ के दल को एसडीओ ने जानकारी दी कि बहुत सारे बच्चे मड़कन के मदरसा में फँसे हुए हैं अगर आप लोग वहाँ जा सकते हैं तो जरूर जाएं।
एसडीओ का परमिशन लेकर एआईएसएफ और शिक्षक संघ की टीम आटे की बोरी, चावल, दाल और बिस्किट लेकर मड़कन स्थित मदरसा पहुँची। जहां जानकारी मिली कि 30 बच्चे राज्य के विभिन्न जिलों के बच्चे फँसे हुए हैं।
एआईएसएफ और शिक्षक संघ के दल ने राहत सामग्री देने के बाद वहाँ मौजूद बच्चों, शिक्षकों एवं आस-पास के लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान के क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग, साफ सफाई एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकसित करने के महत्व को समझाया।
एआईएसएफ और अराजपत्रित शिक्षक संघ के दल में एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार, जिला संयोजक शशि कुमार, नीरज यादव, अराजपत्रित शिक्षक संघ के जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद, जिला सह सचिव इरफान अली भी मौजूद थे।