TRENDING

सिवान : AISF और शिक्षक संघ का कोरोना राहत अभियान जारी, गरीबों के बीच हरी सब्ज़ी का वितरण

सिवान (जागता हिंदुस्तान) ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) के छात्रों एवं अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों का कोरोना राहत अभियान लगातार आज भी जारी रहा। हरी सब्जियों का पैकेट तैयार कर छात्रों एवं शिक्षकों ने लॉक डाउन में फंसे दिहाड़ी मजदूरों एवं गरीबों के बीच वितरित किया। इस दौरान अभियान में कंधवारा, बदली, मकरियार, बबुनिया रोड, पुरानी किला पोखरा, इस्माइल शहीद तकिया, मजहरुल हक कॉलोनी, नया किला, आसी नगर तथा शुक्ला टोली के जरूरतमंदों को हरी सब्जियों का पैकेट वितरित किय गया।

इस मौके पर मौजूद एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा कि रोजमर्रा की जरूरतों का ख्याल रखते हुए हर चीज को हमारी टीम पहुंचा रही है। हमारी प्राथमिकता में वैसे हर लोग हैं जिनका लॉक डाउन की वजह से खाने-पीने की चीजें नहीं मिल रही है। बहुतों का तो चूल्हा नहीं जल रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की उनकी टीम को राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए ताकि हर जरूरतमंद तक पहुंचा सकें।

अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद ने कहा कि कोरोना की जंग में सबसे बुरे तरह से चपेट में है। उनकी टीम हर जगह खाद्य सामग्री पहुंचा रही है। अभी के वक़्त में खासकर सिवान में कोरोना राहत सामग्री पहुंचाना कम चुनौतीपूर्ण नहीं है। बावजूद हमलोगों ने इस चुनौती को स्वीकार किया है।

अभियान में डॉ. के. एहतेशाम अहमद, अराजपत्रित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार, सह सचिव इरफ़ान अली, अशोक साह एआईएसएफ नेता नीरज यादव, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, सलमान, रजनीश सिंह, अशरफ हुसैन, बृजेश कुमार, सादिक, तहसीन ने अलग-अलग टीमों में लगभग 400 सब्जियों के पैकेट वितरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *