Education & Culture

AISF ने मनाया राज्यव्यापी आक्रोश दिवस, विश्वविद्यालय के छात्रों को प्रमोट करने की मांग

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना काल में सीबीएसई की तर्ज पर विश्वविद्यालय के छात्रों को प्रमोट करो, बीएसएससी का अंतिम परीक्षा फल प्रकाशित कर नियुक्ति करो, लाइब्रेरियन के रिक्त पदों पर स्थायी नियुक्ति करो, जलजमाव एवं बाढ़ का स्थायी निदान करो, सभी स्वास्थ्य केंद्रों में दवा, जाँच व आवश्यक उपकरण सुनिश्चित करो, आंगनबाड़ी केंद्रों में बेंच एवं आवश्यक संसाधन सुनिश्चित करो आदि नारे लगाते हुए ऑल इंडिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन(AISF) के छात्रों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में सड़क पर उतर प्रदर्शन किया। पटना में पटना कॉलेज गेट पर राज्यव्यापी आक्रोश दिवस के तहत छात्रों ने प्रदर्शन किया एवं प्रतिरोध सभा आयोजित की।

सभा को सम्बोधित करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा कि लम्बे समय से बन्द कैम्पस के मद्देनजर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में भी सीबीएसई एवं आईसीएसई के तर्ज पर छात्रों को प्रमोट करना चाहिए। अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं है। तीसरी लहर आने की आहट अभी भी बनी हुई है। वहीं राज्य के एक हिस्से में बाढ़ तो एक दूसरे हिस्से में जलजमाव ने कहर बरपा रखा है सरकार को इसका स्थायी इंतजाम करना चाहिए।

एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि राज्य के लाइब्रेरी लाइब्रेरियन के अभाव में सुने पड़े हैं। वहीं लाइब्रेरी साइंस की विद्यार्थियों की भरमार है सरकार शीघ्र रिक्त पदों पर लाइब्रेरियन की स्थायी बहाली नहीं करती है तो आनेवाले दिनों में एआईएसएफ पुस्तकालय आंदोलन को संगठित रूप देकर चरणबद्ध आंदोलन छेड़ेगा। उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में दवा, जांच एवं आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने की मांग की।

एआईएसएफ के राज्य सह सचिव जन्मे जय कुमार ने कहा कि बिहार में लंबित परीक्षाएं और उनका परीक्षाफल जारी करने में सरकार ने रिकॉर्ड बनाया है। बीएसएससी द्वारा आयोजित इंटर स्तरीय परीक्षा का अंतिम परिणाम सात वर्षों में भी आयोग ने जारी कर नियुक्ति पत्र अभी तक नहीं दिया है। बीएसएससी सहित राज्य के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को सरकार दुरुस्त करे अन्यथा छात्रों के आंदोलन को झेलने के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि राज्य के अन्दर आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के बैठने के लिए बेंच नहीं है और राज्य के अंदर डबल इंजन की सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है।

सभा की अध्यक्षता एआईएसएफ के राज्य परिषद सदस्य सन्दीप गुप्ता ने किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष तौसीक आलम, जिला सचिवमंडल सदस्य सोनू कुमार, स्वीटी कुमारी, सूर्या सिंह, अमन कुमार, प्रिंस कुमार, अमन राज, प्रिंस राज, सुधांशु कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *