DistrictTRENDING

फूड फॉर हंगर : घर-घर अनाज पहुंचा रही AISF की टीम, कई परिवारों को लिया गोद

सिवान (जागता हिंदुस्तान) ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) के छात्रों, अराजपत्रित शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा सिवान जिले के विभिन्न हिस्सों में चलाए जा रहे अभियान की मुहिम निरंतर जारी है। फूड फ़ॉर हंगर प्रोग्राम एवं कोरोना से जंग अभियान के क्रम में छात्र-शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम ने जिले के अंदर किसी भी परिवार को भूखा नहीं रहने देने का संकल्प लिया है। यह टीम हर रोज नए नए इलाकों में जा रही है। इस टीम ने सिवान शहर के लगभग 30 परिवारों को गोद भी लिया है। टीम के सदस्य हर रोज उन जरूरतमंद परिवारों को खाने-पीने की सामग्री घर-घर पहुंचा रहे हैं।

अभियान में शामिल शहर के प्रमुख चिकित्सक डॉ. के. एहतेशाम अहमद ने कहा कि जब अभियान शुरू हुआ तब अंदाजा नहीं था कि इसका रेस्पॉन्स इतना शानदार होगा। सोशल मीडिया पर मोबाइल नम्बर दिया हुआ है जरूरतमंदों के कॉल्स और मैसेज के हिसाब से हमारे प्रतिबद्ध साथियों की टीम घर-घर अनाज पहुँचा देती है।

मौके पर मौजूद एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा कि टीम के सदस्य हर रोज दो बजे दिन तक फूड पैकेट बनाने के बाद अलग-अलग टीमों में बंटकर पहले शहर एवं बाद में ग्रामीण इलाकों में वितरित कर देते हैं। सिवान जहाँ कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित इलाका है वहीं सिवान की संवेदनशील आवाम ने मुश्किल की इस घड़ी में व्यापक जनसहयोग किया है। जिसकी बदौलत बिना रूके निर्बाध गति से अभियान जारी है। इंसान के लिए जरूरी है कि वह मुश्किल के वक्त में दूसरे के काम आए।

अभियान में डॉ. अमजद खान, एआईएसएफ के जिला संयोजक शशि कुमार, अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद, जिला सह सचिव इरफान अली, एआईएसएफ नेता नीरज यादव, शिक्षक नेता अशोक साह,अफरोज, इमरान, रिजवान, मो. फिरोज, उमा चौरसिया सहित कई लोग अलग-अलग टीमों में शामिल हो अभियान को कामयाब बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *