Politics

बिहार कांग्रेस में बन गई विधायक दल के नेता के नाम पर सहमति, मचा था जबरदस्त घमासान

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है और इसके नतीजे भी सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही विभिन्न दलों में विधायक दल का नेता चुनने को लेकर भी कवायद तेज हो चुकी है। इसी क्रम में तमाम खींचतान के बीच बिहार कांग्रेस ने भी विधानसभा में अपना विधायक दल का नेता चुन लिया है। पार्टी ने इसकी जिम्मेदारी भागलपुर विधायक अजित शर्मा को दी है।

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा की अध्यक्षता में हुई विधायक दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन अविनाश पाण्डेय ने इसकी घोषणा की है। अजित शर्मा को विधायक दल के नेता के साथ मो. आफाक आलम को डिप्टी सीएलपी (CLP) लीडर जबकि राजेश कुमार राम को मुख्य सचेतक बनाया गया है। इसके साथ ही छत्रपति यादव और प्रतिमा कुमारी दास को उप सचेकत जबकि आनंद शंकर को विधायक दल के कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गई है।

बता दें कि विधायक दल की बैठक में 17 विधायक शामिल हुए जबकि दो विधायको से फोन पर बात हुई। इस अवसर पर बिहार कांग्रेस अभियान समिति के चेयरमैन डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह तथा कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस के विधायक दल की बैठक के दौरान सदाकत आश्रम में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे और सिद्धार्थ के समर्थक आपस में भिड़ गए। हाथापाई और गाली-गलौज होने लगी। बताया जा रहा है कि विधायक दल के नेता बनाने को लेकर दोनों के समर्थक आपस में भीड़ गए। समर्थक अपने नेता को विधायक दल का नेता बनाने की मांग कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *