जनता से माफ़ी मांग कर सरकार के कामों में सहयोग करें सभी दल- राजीव रंजन
पटना (जागता हिंदुस्तान) लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे बिहारवासियों की घर वापसी के लिए बिहार भाजपा द्वारा की गयी पहल को लेकर आज ट्विटर पर #ThankYouBJPBihar छाया रहा. इस हैशटैग के जरिए लोगों ने हजारों ट्वीट कर के बिहार भाजपा के नेताओं को अपना धन्यवाद अर्पित किया. इस हैशटैग को आम जनता के विश्वास का प्रतीक बताते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ कोरोना संकट में बिहार भाजपा के कार्यकर्ता, सभी राजनीतिक दलों के सामने मिसाल बन कर उभरे हैं. सेवा का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिसमें बिहार भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज न करायी हो. लॉकडाउन के कारण बिहार से बाहर फंसे लोगों के लिए भी पार्टी शुरुआत से ही कार्यरत रही है.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने टोल फ्री नंबर के जरिए देश के अन्य हिस्सों में फंसे बिहारवासियों को भी लगातार मदद पहुंचाई है और उनकी घर वापसी के लिए केंद्र सरकार को प्रेरित करने में भी पार्टी का अहम योगदान रहा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी सभी कार्यकर्ताओं से जनसेवा के कार्यों के साथ-साथ बाहर से आने वाले लोगों की मॉनिटरिंग, उन्हें घर तक पहुँचाने के प्रबंध, जरूरत पड़ने पर उन्हें दी जाने वाली चिकित्सीय सहायता आदि कार्यों में बढ़-चढ़ कर अपने-अपने जिलों में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. यही कारण है कि लोग ट्विटर के जरिये बिहार भाजपा को अपना धन्यवाद अर्पित कर रहे हैं. बिहार भाजपा की तरफ से इन सभी का आभार.”
राजीव रंजन ने कहा “ महज कुछ घंटों में इस हैशटैग के साथ आए 10 हजार से अधिक ट्वीट लोगों का भाजपा पर विश्वास का प्रतीक है. यह दिखाता है विपक्षी दलों द्वारा फैलाए गये झूठ और अफवाह का लोगों पर कोई असर नहीं है. बिहार की जनता यह अच्छे से समझ चुकी है कि संकट के इस समय कौन सी पार्टी उनके साथ खड़ी है और कौन-कौन से दल माहौल बिगाड़ कर राजनीतिक फायदा उठाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि वास्तव में इससे सभी को जनता का रुख समझ में आ जाना चाहिए. विपक्षी दलों को यह समझ जाना चाहिए कि झूठ बोल और अफवाह फैला कर वह अपना ही नुकसान कर रहे हैं. इसीलिए बेहतर हो कि यह सभी दल, जनता से माफ़ी मांग कर सरकार के कामों में सहयोग करना शुरू कर दें.”