DistrictSocial

जनता कर्फ्यू : 22 मार्च को बंद रहेंगी सभी थोक दवा दुकानें

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के आह्वान का बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने समर्थन किया है। एसोसिएशन ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान सभी थोक दवा दुकानें बंद रखने की घोषणा की है।

इस संबंध में बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिसट एसोसिएशन के अध्यक्ष परसन कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू के आहवान को सफल बनाने के लिए बिहार के सभी थोक दवा दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि खुदरा दवा दुकानों को जिला के दवा उपभोक्ताओं के जरूरत के मुताबिक जिला संगठन के पदाधिकारी अपने अपने जिले में अपने सदस्यों के साथ विचार विमर्श करके बन्द या खुला रखने का निर्णय लें।

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का खतरा अब तीसरे स्टेज में पहुंच चुका है। ऐसे में इसके संक्रमण का खतरा कई गुना बढ़ गया है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान किया है।

इस मामले को लेकर गुरुवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आज प्रत्येक देशवासी से एक और समर्थन मांग रहा हूं। ये है ‘जनता कर्फ्यू।’ जनता कर्फ्यू यानि जनता के लिए, जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू। इस रविवार, यानि 22 मार्च को, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक, सभी देशवासियों को, जनता-कर्फ्यू का पालन करना है। साथियों, 22 मार्च को हमारा ये प्रयास, हमारे आत्म-संयम, देशहित में कर्तव्य पालन के संकल्प का एक प्रतीक होगा। 22 मार्च को जनता-कर्फ्यू की सफलता, इसके अनुभव, हमें आने वाली चुनौतियों के लिए भी तैयार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *