सीतामढ़ी : युवा राजद के प्रदेश सचिव बने अमर यादव, कहा- पूरी ईमानदारी से निभाउंगा ज़िम्मेदारी
सीतामढ़ी (जागता हिंदुस्तान) अमर यादव को बिहार के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव व युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहेब के द्वारा सीतामढ़ी जिला का युवा राजद के प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। इस मौके पर सीतामढ़ी जिला राजद के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने अमर यादव को सचिव बनने के बाद शॉल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ देकर बधाई व शुभकामना दी।
इस अवसर पर सीतामढ़ी के नवनियुक्त युवा राजद प्रदेश सचिव अमर यादव ने कहा कि बिहार के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव व प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, वह बखूबी सच्चाई और ईमानदारी पूर्वक इसका निर्वहन करुंगा। साथ ही उन्होंने वर्तमान बिहार सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज वर्तमान में बिहार में केवल भ्रष्टाचार और अफसरशाही हावी हो गई है। साथ ही इस महामारी के दौर में बिहार सरकार को चुनाव कराने की पड़ी हुई है। आज बिहार का कोई जिला ऐसा नहीं बचा है, जहां पर कोरोना संक्रमित पॉजिटिव लोग नहीं मिल रहे हैं। सरकार और प्रशासन पूरी तरह लापरवाह हो गई है तो जब लोग ही नहीं बचेंगे तो सरकार चुनाव कैसे करा पाएगी।
उन्होंने बिहार सरकार से अपील करते हुए कहा कि पहले इस महामारी से हम सभी बचे और चुनाव की तिथि को आगे बढ़ाएं। जैसा कि हमारे प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने भी कहा है कि इस महामारी के दौर में लोग जब बूथों पर वोट देने आएंगे तो क्या वहां से श्मशान घाट जाएंगे? बिहार सरकार को इस पर संज्ञान लेते हुए कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने का काम करना होगा।
इस अवसर पर चंद्रजीत प्रसाद यादव, भाई हरि ओम शरण नारायण, ओम भारती, सोशल मीडिया प्रभारी एजाज, छात्र राजद जिला अध्यक्ष मुकेश यादव, छात्र राजद उपाध्यक्ष रेहान, दिवाकर, सोनू खान, अफरोज एवं छात्र राजद के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे और सभी ने अमर यादव को सीतामढ़ी राजद के प्रदेश सचिव बनने पर धन्यवाद ज्ञापन किया।