कोरोना संक्रमित हुए महानायक अमिताभ बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव
न्यूज़ डेस्क (जागता हिंदुस्तान) सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खुद बिग बी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है।
बिग बी ने ट्वीट कर बताया, ‘मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं। अस्पताल में भर्ती हुआ हूं। अस्पताल वाले अधिकारियों को जानकारी दे रहे हैं। परिवार और स्टाफ के सदस्यों का टेस्ट किया गया है, जिसके रिपोर्ट का इंतजार है। जो भी लोग पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं उनसे निवेदन है कि वो अपना टेस्ट करा लें।’
बता दें कि अमिताभ बच्चन के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन की कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हालांकि अभिषेक बच्चन को कोराना के कोई लक्षण नही थे, लेकिन बिग बी का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उनका टेस्ट किया गया था, जो अब पॉजिटिव आया है।
बता दें कि परिवार के अन्य सभी लोगों का भी कोरोना टेस्ट किया गया है, उनकी रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है।