स्पेशल ट्रेन चलाने में कांग्रेस शासित राज्यों का रुख मजदूर विरोधी- सुशील मोदी
पटना (जागता हिंदुस्तान) लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों की घर वापसी को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। इसी क्रम में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कांग्रेस और राजद पर निशाना साधा है।
सुशील मोदी ने कहा है कि केंद्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए 999 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति दी। बिहार में 389 श्रमिक स्पेशल से 5 लाख तक लोग आएंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए उदारदतापूर्वक अनुमति दी। जरूरत और ट्रेन चलाने की है ताकि अब किसी मजदूर को पैदल या साइकिल से सैंकड़ों किलोमीटर लंबी यात्रा पर न निकलना पड़े, लेकिन ममता बनर्जी और कांग्रेसशासित राज्य ट्रेनों की संख्या बढ़ाने को राजी नहीं।
उपमुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग 50 ट्रेन का किराया भरने वाले थे, उन्होंने कांग्रेस के मजदूर विरोधी रवैये पर चुप्पी क्यों साध ली? जिन्होंने प्रवासियों के लिए कुछ नहीं किया और जिनके नेता पचास दिन तक जनता से दूर रहे, वे केवल छिटपुट बातों को तूल देकर निराशा का वायरस फैलाने में लगे हैं।
सुशील मोदी ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने गरीबों, मजदूरों और प्रवासियों की मदद करने में पूरी ताकत झोंक दी है। 162 राहत केंद्रों पर 75 हजार लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ब्लाक स्तर के 4676 सेंटर्स पर 2 लाख 25 हजार से ज्यादा लोग रह रहे हैं। सबके लिए भोजन के अलावा प्रत्येक को स्टील की थाली, कटोरी, गिलास, गंजी, धोती, गमछा, साड़ी, दरी, मच्छरदानी, टूथ पेस्ट व ब्रश तक का प्रबंध किया गया है।