पटना में आयोजित होगा पहला ऑटो कंपोनेंट आफ्टरमार्केट एक्सपो
पटना (जागता हिंदुस्तान) भारतीय ऑटो कंपनी निर्माताओं के हितों का प्रतिनिधित्व करने वाली शीर्ष निकाय दी आटोमोटिव कॉम्पोनेंट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी एएसईएमए ने बुधवार को पटना में एसीएमए आफ्टरमार्केट एक्सपो के पहले संस्करण की घोषणा की। यह आयोजन 14 और 15 मार्च को ज्ञान भवन सम्राट अशोका इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होगा और इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद करेंगे। इस आयोजन को एसीडीसी, आटोमोटिव स्किल्स डेवलपमेंट काउंसिल का सहयोग प्राप्त है।
इस अवसर पर एसीएमए के महानिदेशक विन्नी मेहता ने कहा कि यह एक्सपो पूर्वी क्षेत्र में आफ्टरमार्केट व्यवसाय को बढ़ावा देने के अलावा असली कंपोनेंट्स के उपयोग और नकली से बचने पर जागरूकता फैलाने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि भारत में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या और सड़क पर मरने वालों की संख्या भी सबसे ज्यादा है। इस को ध्यान में रखते हुए नकली स्पेयर पार्ट्स के उपयोग को रोकना बहुत जरूरी हो गया है, जिससे सड़क दुर्घटनाएं कम हो सकती हैं। इसके अलावा आफ्टरमार्केट में बेचे जाने वाले उत्पादों के लिए मानक अनिवार्य होने चाहिए ताकि उपभोक्ताओं को सही गुणवत्ता के उत्पाद मिले ताकि उनके वाहन सुरक्षित रहें और उपयोग का अनुभव बेहतर हो।
वहीं एक्सपो के महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में एसीएमए सब-पिलर ऑन आफ्टरमार्केट के चेयरमैन रमा शंकर पांडे ने कहा कि यह आयोजन व्यवसाय प्रतिनिधियों और आगंतुकों को आफ्टरमार्केट के बिजनेस डायनामिक्स समझने का अवसर देगा और आटोमोटिव उद्योग में हो रहे प्रौद्योगिकी संबंधी महत्वपूर्ण बदलाव को जानने का मौका भी देगा।
उन्होंने कहा कि चूंकि आटोमोटिव स्किल्स डेवलपमेंट काउंसिल इसमें एक भागीदार है, इसलिए 1000 से अधिक मैकेनिक को और तकनीशियनों के लिए प्रशिक्षण सत्र भी होंगे ताकि उनकी कुशलता उन्नत हो और उन्हें तकनीकी रूप से सुसंस्कृत वाहनों की मरम्मत का प्रशिक्षण मिले।
बता दें कि एक्सपो में इंडियन ऑयल, आनंद आटोमोटिव, राने ग्रुप, लूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजीज, मिंडा इंडस्ट्रीज, सुब्रोस, जेके फेनर आदि कंपनी शामिल होंगी।
गौरतलब है कि बिहार और झारखंड में ऑटो कंपोनेंट के लिए आफ्टरमार्केट बिजनेस 3000 करोड़ रुपए का है, जो राष्ट्रीय स्तर पर आफ्टरमार्केट के कुल व्यवसाय का 4.2 प्रतिशत है।