अपडेट : कोरोना से हर घंटे हो रही औसतन एक से ज्यादा मौत, 400 के पार हुआ आंकड़ा
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉक डाउन के बीच इस जानलेवा बीमारी से मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। देशभर में बीते 24 घंटों में कोरोना से 37 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 941 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 414 जबकि कुल मामलों की संख्या 12,380 पहुंच गई है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल #IndiaFightsCorona पर जारी आंकड़ों में आज (गुरुवार, 16 अप्रैल) सुबह 8:00 बजे तक देशभर में कोरोना से 414 लोगों की मौत समेत कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 12,380 बताई गई है। वहीं अब तक 1,488 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
वहीं बीते कल (बुधवार, 15 अप्रैल) सुबह 8:00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से 377 लोगों की मौत समेत कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 11,439 पर थी।
इसके अलावा राज्यों की बात करें तो सबसे अधिक महाराष्ट्र में 2,916 में 187, मध्यप्रदेश में 987 में 53, गुजरात में 766 में 33, दिल्ली में 1,578 में 32, पंजाब में 186 में 13, तमिलनाडु में 1,242 में 14, कर्नाटक में 279 में 12, आंध्र प्रदेश में 525 में 14, तेलंगाना में 647 में 18 जबकि उत्तर प्रदेश में 735 में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा अन्य राज्यों में यह आंकड़ा 9 या उससे कम है। हालांकि 11 ऐसे भी राज्य हैं, जहां कोरोना से अब तक किसी की मौत नहीं हुई है।