Lockdown: कोरोना महामारी की लड़ाई 100 मीटर की दौड़ नहीं बल्कि मैराथन है- राबड़ी देवी
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉक डाउन के दौरान लोगों को घर में रहने की लगातार अपील की जा रही है। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी सभी लोगों से घर में रहने का आग्रह किया है।
राबड़ी देवी ने ट्विटर पर लिखा है कि कोरोना महामारी की लड़ाई सौ मीटर की दौड़ नहीं बल्कि मैराथन है। देश, समाज और परिवार के लिए अपने घर में ही रहें।
इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कहां है कि सरकार से आग्रह है कि व्यवस्था को ठीक कर अस्पतालों की क्षमता बढ़ाइये, PPE Kits, मास्क, वेंटिलेटर इत्यादि का अविलंब प्रबंध किजीए। कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाए।
बता दें कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लेकर बिहार सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कई बार अपने ट्विटर पर डॉक्टरों और जांच केंद्रों का वीडियो शेयर कर भी सरकारी व्यवस्थाओं को कटघरे में खड़ा किया है।