CORONA वायरस से घबराए नहीं, बल्कि सावधानी बरतें- तेजस्वी यादव
पटना (जागता हिंदुस्तान) नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्यवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस के विरुद्ध आम जनों को जागरूक करें और सावधानी अवश्य बरतें। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस से घबराएं नहीं बल्कि इस बीमारी को रोकने के लिये आवश्यक सावधानी जरूर बरतें।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मास्क एंव सेनिटाइजर का उपयोग करें। लोगों से एक मीटर की दूरी से मिलें। अकारण बाजार और भीड़ वाले स्थानों पर न जाएं। सरकार द्वारा बताई गई सावधानी पर अमल करें।
इससे पहले शुक्रवार शाम पूर्व मंत्री एंव विधायक तथा नेता प्रतिपक्ष के बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने 10 सर्कुलर रोड पहुंच कर अपने छोटे भाई एवम नेता प्रतिपक्ष को मास्क पहनाई एंव सेनिटाइजर दिया।
नेता प्रतिपक्ष ने भी अपने बड़े भाई को मास्क पहनाई तथा उपस्थित पत्रकारों एंव अन्य गणमान्य लोगो के बीच मास्क एंव सेनिटाइजर वितरण किया।