Politics

भारत बंद : किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतरे जाप नेता, कहा- अधिकारों को छीना जा रहा है

पटना (जागता हिंदुस्तान) कृषि कानूनों के विरोध में बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में जन अधिकार पार्टी (लो) के नेता व कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ इनकम टैक्स चौराहा से डाकबंगला चौराहा तक मार्च किया। इस मार्च में सभी प्रकोष्ठों के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि किसानों और मजदूरों के अधिकारों को छिना जा रहा है. किसान अपने जीवन को बचाने के लिए आज अपना खेत छोड़ सड़क पर उतरा है. केंद्र सरकार की नजर किसानों की जमीन पर है. सरकार सस्ते दाम पर किसानों की जमीन को पूंजीपतियों को देना चाहती है. आज जन अधिकार पार्टी ने पूरे बिहार में किसानों के समर्थन में सफल बंद आयोजित किया है।

प्रशासन ने सात जाप नेताओं को हिरासत में लिया

बिहार बन्द करते सात नेताओं को प्रशासन ने हिरासत में लिया। जाप के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह ने बताया की शांतिपूर्ण बन्द कर रहे हमारे साथियों ने प्रशासन ने बल पूर्वक डॉकबंग्ला चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है। नीतीश सरकार के तनाशाही रवैया का जनता जबाब देगी। जाप नेता राजेश रंजन पप्पू ने बताया कि बिहार बन्द में भाग ले रहे प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह व राजेश रंजन पप्पू, प्रदीप पासवान, गौतम आनन्द, शाहान परवेज, प्रो श्यामदेव सिंह चौहान को पटना जिला प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि जबरन गिरफ्तारी के दौरान नेताओं को हल्की चोट भी आई।

जाप महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा रानी चौबे ने कहा कि इन कृषि कानून से देश के अन्नदाताओं को परेशान किया जा रहा है. इससे उनके जीवन पर खतरा आ गया है. हम हर परिस्थिति में किसानों के साथ खड़े हैं. आज महिला मोर्चा की सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने चूड़ी लेकर प्रदर्शन किया हैं। हमारी मांग है कि सरकार किसानों की बात मांग कर इस काले कानून को वापस ले। इस दौरान सुप्रिया खेमिका सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने बन्द में भाग लिया।

जाप युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि यह सरकार उधोगपतियों की सरकार ही। हमारी मांग है कि किसानों को उनके अनाज का उचित मूल्य मिले।

बन्द में गौतम आनंद, टिंकू यादव, सच्चिदानंद यादव, आनंद सिंह, सुप्रिया खेमका, ज्योति चंद्रवंशी, मो. इमरान खान, प्रदीप पासवान, वरुण सिंह, श्यामदेव सिंह चौहान, आदि मेहता, शाहान परवेज, शनि यादव, जावेद खान, भानु कुमार, उत्कर्ष कुमार, विनय कुमार, निशांत झा, नवल किशोर, पिंटू यादव, दीपांकर प्रकाश के साथ सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *