TRENDING

Lockdown : भारतीय मजदूर संघ ने की ज़रूरतमंदों की मदद, बांटी खाद्य सामग्री

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोनावायरस महामारी को लेकर जारी लॉक डाउन के बीच गरीबों और मजदूरों को खाने पीने की जबरदस्त समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। दूसरी तरफ बड़ी संख्या में लोग इनकी मदद को भी आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को भारतीय मजदूर संघ ने भी जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया।

भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार एवं नगर विकास समिति के अध्यक्ष बबलू कुमार के नेतृत्व में अजीमाबाद कॉलोनी बाजार समिति शाहगंज रोड एवं बकरी मंडी के इलाके में जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री के पैकेट पहुंचाए गए।

नीरज कुमार के मुताबिक पैकेट में आटा, दाल, तेल, आलू, प्याज और साबुन दिया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल 100 लोगों तक यह बैग पहुंचाया गया है। शनिवार को फिर से इस तरह के बैग तैयार कर रविवार को अन्य क्षेत्रों में इसका वितरण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ की यह कोशिश है की ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *