Uncategorized

MLC सुनील सिंह की कोरोना से हुई मौत से उठे बड़े सवाल, परिस्थितियों को गंभीरता से ले सरकार- प्रेमचंद्र मिश्रा

पटना (जागता हिन्दुस्तान) भाजपा के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की कोरोना से हुई मौत को लेकर बिहार कांग्रेस ने चिंता जताते हुए सरकार से मौजूदा परिस्थितियों को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है। इस संबंध में बिहार कांग्रेस के विधान पार्षद सह प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि भाजपा के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह के कोरोना संक्रमण के कारण हुए निधन ने कई सवाल खड़े किए। उन्होंने मौजूदा हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि ना सिर्फ राजनीतिज्ञ बल्कि बड़ी संख्या में डॉक्टर्स, सिविल सर्जन, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिसकर्मी तथा आम लोग अब तेजी से कोरोना की चपेट में आने लगे है। परिस्थिति बेहद गंभीर है।

प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि वह दिवंगत भाजपा एमएलसी सुनील सिंह के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरकार से यह आग्रह करन चाहते हैं कि अभी भी समय है, बिहार की परिस्थितियों को गंभीरता से लें और लोगों की जान और माल की हिफाजत कैसे हो इस बात को प्राथमिकता पर रखें।

कमरे से मिलती है कहा कि राज्य सरकार को सारे काम और क्रियाकलापों को बंद कर सिर्फ और सिर्फ इस पर ध्यान देना चाहिए कि आम जनता के जीवन को कोरोना संक्रमण से कैसे बचाएं। उन्होंने कहा कि अभी न तो चुनाव की बात होनी चाहिए और ना ही विधानमंडल के किसी सत्र की बात होनी चाहिए। अभी जितना संभव हो सके लोगों की जान बचाने की कोशिश होनी चाहिए। डॉक्टरों, सुरक्षाकर्मियों, सफाई कर्मियों व अन्य लोगों की जान बचाने की कोशिश होनी चाहिए।

प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि मेरा मुख्यमंत्री से आग्रह है कि वह इस दिशा पर गौर करें और एक ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि बिहार के लोग कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *