twitter war : सीएम नीतीश के बचाव में आई भाजपा, बोले निखिल आनंद- मिले हुए हैं तेजस्वी और पीके
पटना (जागता हिंदुस्तान) जदयू से निष्कासित पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किए जा रहे ट्विटर वार को लेकर बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने दोनों नेताओं को निशाने पर लिया है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दोनों गठजोड़ कर बिहार की जनता को भरमाने में लगे हुए हैं। निखिल ने प्रशांत किशोर के नीतीश कुमार के खिलाफ ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि- “जब दिल्ली और मुंबई के कई रेलवे एवं बस स्टेशनों पर हजारों लोगों को साजिशन बुला लिया गया था। उस वक्त मुँह में दही जम गया था कि मुँह पर जाब लगा लिया था? बिहार में गरीबों को मुफ्त भोजन कराने की घोषणा करके सुर्खियाँ बटोर लिए और उसके बाद जो गायब हो गए तबसे जनता ढूंढ रही है।“
इसके साथ ही निखिल ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि- “एक बात दिलचस्प है कि तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर दोनों ही दिल्ली में बैठकर नीतीश कुमार के खिलाफ सुर्खियाँ बटोरने का कम्पीटिशन कर रहे हैं। कई बार तो ऐसा लगता है कि दोनों मिले हुए है और अलग-अलग होने का नाटक कर रहे हैं पता नहीं कितने का डील हुआ है? लगे रहो भाईयों।“
इससे पहले बिहार भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव द्वारा पत्र लिखे जाने पर निशाना साधते हुए कहा कि- “बिहार सरकार से आंकड़ा लेकर कुछ होमवर्क भी कर लिया करो भाई तेजस्वी यादव। वैसे कुछ भी लिखकर छप जाना ही एकमात्र मकसद है तो फिर ठीक है। कोरोना से संघर्ष कर रही जनता कहीं ढूंढने न लगे तो ट्वीटर-फेसबुक पर अनर्गल प्रलाप कर छपते रहना जरुरी है ताकि दिल्ली प्रवास में बाधा न पड़े। गुड आईडिया है।“
इसके साथ ही निखिल ने तेजस्वी पर बिहार सरकार के काम को अपना प्रयास बताने पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में कोरोना के खिलाफ जारी जंग को खारिज करने वाला, सरकार के हर कदम को कोसने वाला और प्रदेश में आए हर संकट में गायब हो जाने वाले को काम दिख ही नहीं रहा, इतना पसंद आ रहा है कि दिल्ली में बैठकर मुफ्त क्रेडिट लेना चाहते हैं।