CORONA EFFECT : बिहार बोर्ड ने रद्द किया D.El.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना को बिहार सरकार द्वारा महामारी घोषित करने के आदेश के बाद बिहार बोर्ड ने गंभीरता दिखाते हुए डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया है।
इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि 28 मार्च को आयोजित होने वाली डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता परीक्षा में लगभग 1.81 लाख अभ्यर्थियों के भाग लेने से परीक्षा केंद्रों पर भीड़ की संभावना थी, जिससे कोरोना वायरस के रोकथाम में समस्या आती। इस परीक्षा में विद्यार्थियों की बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से Attendance भी लिया जाता है, जिससे कोरोना वायरस के रोकथाम में समस्या भी आती।
आनंद किशोर ने कहा कि बिहार में कोरोना वायरस को राज्य सरकार द्वारा महामारी घोषित किया गया है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक है कि भीड़ जैसी स्थिति उत्पन्न न हो। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि इस परीक्षा के आयोजन की अगली तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।