Education & Culture

Bihar Board Inter Result: सभी संकायों में छात्राओं ने मारी बाज़ी, बोले शिक्षा मंत्री- यह एक शुभ संकेत

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा में सभी संकाय में छात्रों को पीछे छोड़ते हुए छात्राओं ने बाजी मार ली है।

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 के परीक्षाफल में तीनों संकायों यथा- विज्ञान, कला एवं वाणिज्य को मिलाकर कुल 78.04% प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें सभी संकायों में छात्राओं ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

आज जारी परीक्षाफल में विज्ञान संकाय में सोनाली कुमारी ने कुल 471 अंक (94.20%) प्राप्त कर पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार, वाणिज्य संकाय में सुगंधा कुमारी ने कुल 471 अंक (94.20%) प्राप्त कर पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह कला संकाय में मधु भारती एवं केलाह कुंए ने 463 अंक (92.60%) प्राप्त कर पूरे राज्य में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस प्रकार, विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय तीनों में लड़कियों ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इंटर के रिजल्ट में सभी संकाय में छात्राओं ने टॉप किया है, यह राज्य के लिए एक शुभ संकेत है। इसे यह पता चलता है कि आप बिहार की बेटियां भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं

रिकॉर्ड समय में जारी की रिज़ल्ट- आनंद किशोर

परीक्षाफल के सम्बन्ध में बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि समिति द्वारा आधुनिक तकनीक के माध्यम से परीक्षा प्रणाली में आमूल-चूल परिवर्तन किया गया है, जिसका परिणाम है कि 13 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों का रिजल्ट मात्र 21 दिनों के अन्दर प्रकाशित किया गया है, जो पूरे देश में अपने आप में एक कीर्तिमान है। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी, 2021 को इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 समाप्त हुई तथा पहली बार बोर्ड पैटर्न पर आयोजित 9वीं की परीक्षा की दिनांक 04 मार्च, 2021 को समाप्ति के उपरांत 05 मार्च, 2021 से इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्रारम्भ हुआ और लगभग 71.59 लाख कॉपियों एवं लगभग 71.59 लाख ओएमआर शीट की जाँच करते हुए रिकार्ड 21 दिनों के अन्दर इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 का परीक्षाफल आज घोषित कर दिया गया, जो पूरे देश में एक रिकार्ड है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में समिति द्वारा इंटरमीडिएट में मूल्यांकन प्रारंभ होने की तिथि से मात्र 25 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी कर पूरे देश में परीक्षा प्रकाशन के संबंध में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया था। परीक्षाफल के संबंध में यह भी कहना है कि बिहार बोर्ड द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी रिजल्ट प्रोसेसिंग के लिए एक नया सॉफ्टवेयर तैयार कराया गया था, जिसके रिजल्ट प्रोसेसिंग की गति पिछले सॉफ्टवेयर की तुलना में 16 गुणा अधिक है। यह सॉफ्टवेयर भी देश में पहली बार बिहार बोर्ड द्वारा पिछले वर्ष तैयार कराया गया था।

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 में कुल 361.57 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 5,42,993 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 1.41,362 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। इस प्रकार, इस परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 78.04 प्रतिशत है।

विदित हो कि इस वर्ष इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 में कुल 13,40,267 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें 6,96,580 छात्र तथा 6.45,678 छात्राएँ थी। उल्लेखनीय है कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 का आयोजन राज्य के 1,473 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 01.02.2021 से 13.02.2021 के बीच कदाचारमुक्त तथा पूरी कड़ाई एवं शांतिपूर्ण वातावरण में किया गया था।

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 के परीक्षाफल की घोषणा आज (शुक्रवार) शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने समिति के मुख्य भवन स्थित सभागार में किया। इस अवसर पर संजय कुमार, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग एवं आनन्द किशोर, अध्यक्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भी उपस्थित रहे। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 के आज जारी परीक्षाफल को समिति के वेबसाइट
http://results.biharboardonline.com एवं http://onlinebseb.in पर देखा जा सकता है।

परीक्षाफल एक नजर में :

विज्ञान संकाय का परीक्षाफल: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 की परीक्षा में विज्ञान संकाय में कुल 5,39,131 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 3.68,511 छात्र तथा 1,70.620 छात्राएँ थे। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 के विज्ञान संकाय में कुल 2,14,657 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 1,88,574 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 8,036 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार विज्ञान संकाय में कुल 4,11,267 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 76.28 प्रतिशत है।
वाणिज्य संकाय का परीक्षाफल : इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 की परीक्षा में वाणिज्य संकाय में कुल 73,901 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 48,441 छात्र तथा 25,460 छात्राएँ सम्मिलित हुए। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 के वाणिज्य संकाय में कुल 37,258 विद्यार्थी प्रथम
श्रेणी में, 24,242 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 6,106 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, वाणिज्य संकाय में कुल 67,606 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 91.48 प्रतिशत है।
कला संकाय का परीक्षाफल : इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 की परीक्षा में कला संकाय में कुल 7,26,716 विद्यार्थी
सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 2,79,312 छात्र तथा 4,47,404 छात्राएँ सम्मिलित हुए। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 के कला संकाय में कुल 1,09,530 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 3,29,926 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 1,27,194 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, कला संकाय में कुल 5,66,650 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 77.97 प्रतिशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *