आ गया बिहार बोर्ड का मैट्रिक परीक्षा फल, 80.59 प्रतिशत बच्चे हुए पास, ऐसे चेक करें रिजल्ट…
पटना (जागता हिंदुस्तान) 10वीं बोर्ड के 14 लाख 95 हजार से ज्यादा छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। बिहार बोर्ड ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसी के साथ स्टूडेंट अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइइट biharboardonline.bihar.gov.in और http://onlinebseb.in पर देख सकते हैं।
शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया। इस मौके पर बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर एंव शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि इस बार कुल 14 लाख 94 हजार 71 बच्चों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिसमें 7 लाख 29 हजार 213 छात्र और 7 लाख 64 हजार 858 छात्राएं थीं। इनमें कुल 4 लाख 3 हजार 392 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में मैट्रिक की परीक्षा पास की है। वहीं 5 लाख 24 हजार 217 स्टूडेंट द्वितीय श्रेणी में जबकि 2 लाख 75 हजार 402 तीसरी श्रेणी में पास हुए।
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 में कुल 80.59% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं, टॉपर्स की बात करें तो इनमें जनता हाई स्कूल तेनुआज रोहतास के हिमांशु राज ने 481 अंक के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। वहीं एसके हाई स्कूल जितवारपुर, समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार ने 480 अंक के साथ दूसरा जबकि श्री हरखेन कुमार जैन ज्ञानस्थली आरा भोजपुर के शुभम कुमार ने 478 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट:-