Politics

उत्तर बिहार के लिए कांग्रेस ने की राहत पैकेज की मांग, कहा- नासूर बन गया है बाढ़

पटना (जागता हिंदुस्तान) युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने कोसी, सीमांचल, मिथिलांचल समेत बाढ़ प्रभावित उत्तर बिहार के लिए बाढ़ राहत पैकेज की मांग की। ललन कुमार ने कहा कि बाढ़ बिहार की जनता के लिए नासूर बन गई है। किसानों के फसल बर्बाद हो गए। लोगों के घर तबाह हो गए हैं। जान-माल की भारी क्षति हुई। उपर से कोरोना संकट भी बिहार में व्यापक पैमाने पर है। ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार से मांग करते हैं कि वे बिहार और बिहारियों की समस्या को ध्यान में रखकर आर्थिक पैकेज की घोषणा जल्द करें और उसे जनता तक पहुंचाने का काम भी करें।

उन्होंने बिहार सरकार से भी अपील की है कि बिहार को बाढ़ से बचाने के लिए राज्य सरकार युद्ध स्तर पर कार्य करे। हवाई सर्वेक्षण के बदले जमीन पर जाकर लोगों की तकलीफ को समझे और राहत बचाव कार्य में तेजी लाये। इसलिए हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि वे बाढ़ पीडि़तों तक मदद पहुंचाये और बिना राजनीति के बाढ़ की समस्या का समाधान करे। वरना जनता तो इस बार छोडऩे वाली नहीं है।

कुमार ने कहा कि सम्पूर्ण क्षेत्र विनाशकारी बाढ़ से त्रस्त है। इन क्षेत्रों में निवास करनेवाले लाखों लोग कष्टकारी जीवन -यापन करने को अभिशप्त हैं। लाखों लोग आजीविका के साथ-साथ अपने निवास को खो चुके हैं। ये लोग सडक़ों एवं तटबंधों पर आश्रय लेने को मजबूर हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि भीषण विपदा की इस घड़ी में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार किंकर्तव्यविमूढ़ है। सारा प्रशासनिक कुनबा आगामी विधानसभा की तैयारी में लगा हुआ है। बावजूद इसके कि सत्ताधारी भाजपा-जदयू के सैकड़ों नेता-कार्यकर्ता वैश्विक महामारी कोरोना से ग्रस्त हैं, दोनों ही पार्टियां वर्चुअल रैली में व्यस्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *