पटना में खुला बिहार का पहला डी स्ट्रीम उच्चतम चैनल Maurya Advance MRI, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया उद्घाटन
पटना (जागता हिंदुस्तान) पटना में बिहार का पहला डी स्ट्रीम और उच्चतम चैनल एमआरआई मशीन का उद्घाटन किया गया. फिलिप्स और मौर्या एमआरआई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय मुख्य अतिथि बने. जानकारी दे दें कि यह MRI मशीन नीदरलैंड से मंगाई गई है. इस मशीन की जांच करने की क्षमता काफी तेज और लाजवाब है.
साथ ही इस एडवांस MRI मशीन की कई और शानदार फीचर्स हैं जो मरीजों के लिए बेहद लाभकारी हैं. कई मरीज जो इस तरह की जांच के दौरान तेज आवाज से परेशान हो जाते हैं, उनके लिए तो यह वरदान की तरह है. इसमें शोरगुल या आवाज एकदम न के बराबर होती है. इसके अलावा जांच कराते समय अपने पसंद का गाना भी सुना जा सकता है. इसके लिए भी इस MRI मशीन में विशेष व्यवस्था की गई है. सबसे ख़ास बात यह है कि जांच मशीन निर्देशित है. यह ऑटो वॉयस सिस्टम से भी लैस है.
बता दें कि पटना के होटल चाणक्य में आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार के हेल्थ मिनिस्टर मंगल पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में थे तो वहीं गेस्ट ऑफ़ हॉनर के रूप में पद्म श्री डॉ शांति रॉय, बासुदेव हेल्थ फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ col. एके सिंह (रिटायर्ड) और पूर्व भाजपा विधायक डॉ देव रंजन ने शिरकत की.
उद्घाटन समारोह को डॉ शुभ्रा झा ने होस्ट किया. मौर्या एडवांस के संस्थापक सदस्यों में आर.आर. झा प्रमुख हैं. इस कार्यक्रम में स्वागत भाषण रेडियोलोजी विभाग में एमडी डॉ सौरभ झा ने दिया. क्लिनिकल वक्ता के तौर पर रूरल मेडिकल कॉलेज लोनी में रेडियोलोजी विभाग में एचओडी डॉ योगेन्द्र सचदेव मौजूद रहे.