कृषि अनुदान योजना : सरकार जानबूझकर कुछ क्षेत्रों को इसका लाभ नहीं देना चाहती- ललन
पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार सरकार के कृषि अनुदान योजना में भागलपुर के शाहकुंड और सुलतानगंज का नाम नहीं होने को लेकर बिहार कांग्रेस ने राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने इस मामले को साज़िश करार दिया है।
कांग्रेस नेता ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब भागलपुर के पिरपैंती, कहलगांव, गोपालपुर, नवगछिया, खरीक, रंगरा चौक, इस्माइलपुर, नारायाणपुर, बिहपुर, सबौर आदि प्रखंडों को शामिल कर लिया है तो फिर इन दो प्रखंडों को शामिल क्यों नहीं किया।
ललन कुमार ने कहा कि सरकार जानबूझ कर कुछ क्षेत्रों को इस योजना का लाभ नहीं लेने देना चाहती। उन्होंने कहा कि सरकार का गरीब विरोधी चेहरा सबके सामने आ चुका है। सरकार साजिश के तहत लोगों को परेशान कर रही है। किसान बर्बाद हो गया है लेकिन सरकार को उसकी कोई फिक्र नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब देगी।
बता दें कि बिहार सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए कृषि इनपुट अनुदान योजना की शुरूआत की है। इस योजना के अंतर्गत बिहार सरकार उन किसानों को सहायता राशि प्रदान करेगी जिनकी फसल असमय ओलावृष्टि और वर्षा से बर्बाद हो गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए बिहार के 19 जिलों को शामिल किया गया है। इसमें प्रति हेक्टेयर न्यूनतम 1000 रूपये का अनुदान दिया जाएगा।