बिहार में CORONA वायरस को लेकर ALERT, स्कूल-कॉलेज, थिएटर, ज़ू, पार्क सभी को बंद करने का आदेश
पटना (जागता हिंदुस्तान) दुनिया भर में महामारी का रूप ले रहे कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए बिहार सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल मीटिंग के बाद सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
इस संबंध में बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने मीडिया के सामने कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा उठाए जाने वाले कदम की विस्तार से चर्चा की। उनके मुताबिक बीमारी के संभावित खतरे को देखते हुए बिहार में सभी शैक्षणिक संस्थानों, सिनेमाघरों, पार्कों व चिड़ियाघरों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
इस दौरान 22 मार्च को आयोजित होने वाले बिहार दिवस के सभी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी तरह के सामूहिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गई है।
इससे पहले क्रोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने भी 21 मार्च तक सभी शैक्षणिक संस्थानों सिनेमाघरों, चिड़ियाघरों, पार्कों आदि सार्वजनिक स्थानों को बंद करने का फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने कोरोना को महामारी भी घोषित कर दिया है।
बता दें कि कोरोना वायरस से दुनिया के 110 देशों में चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 1,26,200 व्यक्ति इससे संक्रमित हैं। भारत में अभी तक 76 संक्रमित पाए गए हैं।