Lockdown : छात्र हित में सरकार का बड़ा फैसला, बिना वार्षिक परीक्षा के अगली कक्षा में होगी प्रोन्नति
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉक डाउन के तहत तमाम विद्यालय भी बंद हैं। ऐसे में सभी विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा का आयोजन भी नहीं हो सका है।
इसी मामले को देखते हुए बिहार सरकार ने छात्र हित में बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत बिना वार्षिक परीक्षा के ही छात्र छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नति दी जाएगी।
बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्री परिषद की बैठक में इस फैसले को स्वीकृति दी गई है। बैठक में कहा गया कि कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए विद्यालयों को बंद किए जाने के फलस्वरूप छात्र हित में कक्षा 5 एवं 8 सत्र 2,000 1920 में बिना वार्षिक परीक्षा के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत किए के प्रस्ताव को स्वीकृति दी जाती है।
बता दें कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 28 एजेंडों पर मुहर लगी है।