अब हड़ताल में शामिल होगा बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष मोर्चा, शिक्षा मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल
पटना (जागता हिंदुस्तान) नियोजित शिक्षकों द्वारा समान वेतन एवं सेवा शर्त समेत विभिन्न मांगों को लेकर बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले चलाये जा रहे आंदोलन के बीच सोमवार को बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के साथ बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष मोर्चा के दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता हुई। प्रतिनिधिमंडल में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष मोर्चा के संयोजक सह प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ, बिहार प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश भारती एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत कुमार शामिल थे।
वार्ता के दौरान अध्यक्ष सह संयोजक राकेश भारती द्वारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का माँग-पत्र शिक्षा मंत्री को सौंप कर शिक्षकों की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके त्वरित समाधान की मांग की।
मांग पत्र में आंदोलन के दौरान विभागीय निर्देश के आलोक में शिक्षकों की बर्खास्तगी तथा दर्ज मुकदमे जैसे की गई दमनात्मक कार्रवाई वापस लेने, नियमित शिक्षकों की तरह समान वेतन, राज्य कर्मी का दर्जा तथा सेवा शर्त लागू करने, पुरानी पेंशन योजना से नियोजित शिक्षकों को आच्छादित करने, शिक्षिकाओं को 180 दिनों का मातृत्व अवकाश, 730 दिनों का शिशु देखभाल अवकाश तथा शिक्षकों को 30 दिनों का पितृत्व अवकाश का संपूर्ण लाभ देने के साथ-साथ नियोजित शिक्षकों को कर्मचारी भविष्य निधि तथा राज्य बीमा निगम का लाभ देने सहित नियोजित शिक्षकों को एमएड की पढ़ाई सवैतनिक करने की अनुमति देने, नवप्रशिक्षित शिक्षकों को लेबल वन में प्राप्त मूल वेतन के इंडेक्स के हीं समस्थानिक इंडेक्स में क्रमशः लेवल दो, तीन तथा चार का लाभ देने, नियोजित शिक्षकों को नियोजन इकाई की बाध्यता समाप्त किए जाने सहित ऐच्छिक स्थानांतरण, मासिक वेतन का नियमित भुगतान जैसी अत्यावश्यक मांगे शामिल है।
वहीं शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर सकारात्मक परिणाम निकाला जाएगा
भारती ने कहा कि 28 फरवरी से पूर्व कोई परिणाम नहीं निकला तो मोर्चा के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शिक्षक 28 फरवरी से हड़ताल में शामिल होंगे।
बता दें कि समान वेतन एवं सेवा शर्त समेत विभिन्न मांगों को लेकर बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं।