CITY

बिहार संवेदक संघ की हुई बैठक, सरकारी विभागों पर लगाया शोषण का आरोप

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार के सरकारी विभागों से जुड़े संवेदक संघ की बैठक शुक्रवार को राजधानी के एक प्रतिष्ठित होटल में आयोजित हुई। बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों की संख्या में संवेदकों ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर बिहार संवेदक संघ के अध्यक्ष मुन्ना सिंह ने कहा कि राज्य में संवेदक बंधुओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ बिहार संवेदक संघ की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है। मुन्ना सिंह ने सीधे तौर पर सरकारी विभाग द्वारा टेंडर निकाले जाने के संबंध में तय की गई उसकी संभावित राशि को लेकर विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है। सिंह ने कहा कि जब सरकारी विभाग के इंजीनियर किसी निर्माण कार्य के लिए उसकी संभावित राशि तय कर देते हैं तो फिर विभाग कम से कम बोली लगाने वाले संवेदक को टेंडर क्यों देती है। क्या विभाग को टेंडर की संभावित दर तय करने वाले उसके इंजीनियर की काबिलियत पर भरोसा नहीं। सिंह ने कहा कि जब सरकारी इंजीनियर ने निर्माण कार्य की दर तय कर दी है तो फिर उससे कम राशि में कार्य करवाने का क्या औचित्य है। उन्होंने कहा कि अगर कम बजट में कार्य करवाया जाएगा तो जाहिर तौर पर उसकी गुणवत्ता से समझौता होगा।

मुन्ना सिंह ने कहा कि केंद्र की इस प्रक्रिया से संवेदकों को नुकसान उठाना पड़ता है। लिहाजा वह बिहार संवेदक संघ के माध्यम से राज्य के सभी संवेदकों को एक मंच पर लाकर यह समझाना चाहते हैं की सरकारी टेंडर के लिए संघ द्वारा एक न्यूनतम राशि तय की जाए, जिससे नीचे कोई भी संवेदक टेंडर का आवेदन नहीं करें। क्या संवेदक संघ की बात को सभी संवेदक मानेंगे? जागता हिंदुस्तान के सवाल के जवाब में मुन्ना सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि जो संवेदक मनमानी करेंगे तो उनके लिए भी संघ रास्ता निकाल देगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी विभाग और संवेदकों के बीच, जो नियम एवं शर्तें बनाई गई हैं, वह राजा और रंक की तरह है। उन्होंने कहा कि बिहार संवेदक संघ की मांग है कि टेंडर की प्रक्रिया को लेकर सरकार एक उच्चस्तरीय कमेटी गठित करें जिसमें बिहार संवेदक संघ की एक प्रतिनिधि को भी सदस्य के तौर पर शामिल किया जाए ताकि टेंडर से संबंधित दर आदि पर विचार कर उसमें संशोधन किया जा सके।

मुन्ना सिंह ने बताया कि उपरोक्त विभिन्न समस्याओं को लेकर ही बिहार संवेदक संघ ने जल संसाधन विभाग के कटाव निरोधक कार्य के टेंडर का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर बिहार संवेदक संघ के उपाध्यक्ष चंद्रवंश गिरी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *