मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने स्थापित किए आर्थिक विकास के नए मानदंड- अंजुम आरा
पटना (जागता हिंदुस्तान) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने आर्थिक विकास के नए मानदंड स्थापित किए हैं। आज इस आपदा काल में भी बिहार का विकास दर लगातार दोहरे अंकों में है। जदयू कि प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने यह बातें कही हैं।
अंजुम आरा ने राजद के शासनकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि 2004 में लालू- राबड़ी शासनकाल में राज्य का बजट जहां सिर्फ 23 हजार 800 करोड रुपए था, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य का बजट 2 लाख11 हजार करोड रुपए तक पहुंचा दिया तथा बिहार का विकास दर जहां मात्र 3.19 फ़ीसदी थी, वहीं अब बिहार का विकास पर एक 11.3 तक पहुंच गया है।
उन्होंने कहा कि बेहतर निवेश के लिए सबसे जरूरी होता है कि वहां की कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी हो, बिजली हो, सड़कें हों और सरकार की तरफ से जरूरी सहयोग मिले। इस दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार काम किए हैं।
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के जंगल राज को खत्म कर कानून का राज स्थापित किया है। कभी देश में अपराध की वजह से जाना जाने वाला बिहार आज इस मामले में देश में 23वें स्थान पर है। मुख्यमंत्री ने अपने करिश्माई नेतृत्व एवं दृढ़ इच्छाशक्ति से आर्थिक विकास की दिशा में देश में नजीर पेश की है।