Politics

बिहार विभूति डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती पर किया याद, सीएम नीतीश ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार विभूति डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। बिहार विधान मंडल परिसर स्थित डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह की आदमकद प्रतिमा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उन्हें शत-शत नमन किया।

वहीं, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, मिज़ोरम के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बिहार विभूति अनुग्रह नारायण सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन एवं भजन प्रस्तुत किया गया।

बता दें कि बिहार के पहले उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह का जन्म 18 जून, 1887 में वर्तमान औरंगाबाद के पोइवां गांव में हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *