District

पुलवामा हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बिहटा के नवयुवक संघ ने निकाला कैंडल मार्च

बिहटा (जागता हिंदुस्तान) पिछले वर्ष 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवानों की शहादत की बरसी पर बिहटा के नवयुवकों ने बाबा बिटेश्वरनाथ नाथ मंदिर से बिहटा चौक तक कैंडल मार्च निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सैकड़ों की संख्या में युवकों ने नम आंखों से शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। भारत माता के शहीद हुए वीर जवान अमर रहे के नारों के साथ बैनर में शहीद हुए जवानों के चित्र के साथ कैंडल मार्च निकाला गया।

इस अवसर पर रजनीश कुमार तिवारी ने कहा कि पिछले वर्ष आतंकी हमला में पड़ोसी मुल्क के कायराना हरकत से हमारे देश के वीर जवान शहीद हो गए लेकिन उनकी शहादत को पूरा देश हमेशा याद करेगा। उनके इस बलिदान का बदला भारत सरकार ले और फिर ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसका भी केंद्र सरकार सुरक्षा के दृष्टिकोण से मजबूत निर्णय ले। यह कैंडल मार्च उन शहीद जवानों और उनके परिजनों को भावभीनी श्रद्धांजलि एवं दुख प्रकट करने के लिए निकाला गया। वहीं नवयुवको के इस कैंडल मार्च में बिहटा के थाना अध्यक्ष अवधेश झा ने भी शामिल होकर जवानों को श्रद्धांजलि दी।

कैंडल मार्च में रजनीश तिवारी, निखिल कुमार, शुभम कुमार, कुंदन कुमार पाल, प्रवीण कुमार, रोहित कुमार, मनीष मुखिया, राजवंशी राजवीर, किसलय कुमार, मिलन कुमार, छोटू कुमार आदि सैकड़ों युवकों ने नम आंखों से शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *