Administration

बिक्रम : प्रिंसिपल के साथ मारपीट करने वाली तीनों शिक्षिकाएं निलंबित, होगी सख्त कार्रवाई

पटना । बिक्रम प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय में प्रिंसिपल शारदा कुमारी के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट करने कि आरोपी तीनों शिक्षिकाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिला प्रशासन के मुताबिक ग्रामीणों एवं प्रधानाध्यापिका द्वारा बताया गया कि विद्यालय की तीनों शिक्षिका- रानी कुमारी, ऋतुराज एवं रूपा रानी गोंड विद्यालय आदतन विलंब से आती थीं। तीनों शिक्षिका द्वारा प्रधानाध्यापिका के साथ अमर्यादित व्यवहार किया गया था।

जांच प्रतिवेदन के आलोक में जिलाधिकारी द्वारा तीनों दोषी शिक्षिकाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए 24 घंटा के अंदर सूचना देने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है। तीनों शिक्षिकाओं के विरुद्ध कठोरतम अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि प्रखंड के निसरपुरा गांव स्थित मध्य विद्यालय में शनिवार की सुबह 9 बजे स्कूल की प्रिंसिपल शारदा कुमारी को उनके ही सहकर्मी तीन शिक्षिकाओं ( रानी कुमारी, रितुराज एवं रूपा रानी गौण) ने कमरे में बंद कर जमकर पीटाई करने का मामला प्रकाश में आया था। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह 9 बजे के करीब विद्यालय की प्रखंड शिक्षिका रानी कुमारी, ऋतुराज एवम रूपा रानी गौण- तीनों ने मिलकर कमरे में बंद कर प्रधानाध्यापक शारदा कुमारी को थप्पड़, मुक्का एवं बाल पकड़कर पटक पटक के मारपीट की है. मारपीट और शोर शराबा की आवाज सुनकर बच्चे क्लास से निकलकर शोर शराबा करने लगे तो आसपास के लोगों ने किसी तरह से प्रधानाध्यापिका को बचाया। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *