MLC चुनाव : BJP ने किया अपने दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, संजय मयूख पर दोबारा जताया भरोसा
पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार विधान परिषद के 9 सीटों पर चुनाव के लिए राजद और जदयू के बाद अब भाजपा ने भी अपने हिस्से के दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। भाजपा ने पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय मयूख को एक बार फिर से विधान परिषद भेजने का फैसला किया है। संजय मयूख के अलावे लालू और नीतीश के साथ राजनीति कर चुके सम्राट चौधरी भी भाजपा के पाले से अब विधान परिषद जाएंगे। सम्राट चौधरी बीजेपी में शामिल होने के बाद लगातार अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे और अब पार्टी ने उनको परिषद भेजने का फैसला किया है। पार्टी नेतृत्व ने इन दोनों नामों पर आज मुहर लगा दी है। मुख्यालय प्रभारी ने बाकायदा पत्र जारी कर संजय मयूख और सम्राट चौधरी के नामों की घोषणा की है।
बता दें कि विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवारी के लिए भाजपा ने जातीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा है। संजय मयूख जहां कायस्थ समाज से आते हैं, वहीं सम्राट चौधरी कुशवाहा समाज से ताल्लुक रखते हैं।
गौरतलब है कि सम्राट चौधरी एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इनके पिता शकुनी चौधरी सात बार विधायक और सांसद भी रहु चुके हैं, जबकि मां पार्वती देवी तारापुर से विधायक रह चुकी हैं.।वहीं, संजय मयूख वर्तमान में बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी हैं। संजय मयूख की गिनती पार्टी के तेज तर्रार नेताओं में होती हैं और उन्हें बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का करीबी माना जाता है।