Politics

सिर्फ चुनावी लाभ के लिए BJP ने मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान कराया हंगामा- CPI

पटना (जागता हिंदुस्तान) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए हंगामे और फायरिंग की घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। पार्टी ने कहा है कि महज चुनावी लाभ के लिए भाजपा ने मूर्ति विसर्जन के दौरान यह हंगामा कराया।

सीपीआई के राज्य सचिव मंडल ने राज्य में सक्रिय सांप्रदायिक तत्वों पर सीधा हमला करते हुए कहा कि इस चुनाव में सभी जिलों में महागठबंधन के पक्ष में उमड़े जनसमर्थन से घबराकर भाजपा  एवं उसके सहयोगी संगठनों ने अब अपना चुनावी सांप्रदायिक कार्ड खेलना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में मुंगेर में उन तत्वों ने मूर्ति विसर्जन के सामान्य प्रक्रिया को भी संप्रदायिक रंग देने की कोशिश की। सुनियोजित साजिश के तहत विसर्जन जुलूस में शामिल हो कर हंगामा कराया।

राज्य सचिव मंडल ने कहा कि सरकार की शह पर जिला प्रशासन ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया और भगदड़ की स्थिति पैदा की। उसके बाद फायरिंग से दो लोगों की मौत भी हो गई। अराजक तत्वों द्वारा पथराव करने और सांप्रदायिक रंग देने के पीछे भाजपा के लोग शामिल हैं। बावजूद इसके भाजपा को पूरे बिहार में कहीं भी संप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने में सफलता नहीं मिली। जनता अब इन संप्रदायिक चेहरों को पहचान चुकी है और मतदान के माध्यम से उनको सीधा जवाब दिया जाएगा।

वहीं, सचिव मंडल ने सारे मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *