Politics

अनलॉक 1.0 के साथ चुनावी मोड में आई भाजपा, 9 जून को बिहार में वर्चुअल रैली करेंगे अमित शाह

पटना (जागता हिंदुस्तान) अनलॉक 1.0 के साथ ही इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज होने लगी है। इसी क्रम में भाजपा भी पूरी तरह से चुनाव मोड में चुकी है। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर भाजपा के आलाकमान बिहार का रुख करने की तैयारी में हैं। इसी कड़ी में गृहमंत्री अमित शाह 9 जून को बिहार में वर्चुअल रैली करेंगे। इस बात की जानकारी बिहार भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने दी है।

उन्होंने कहा कि अमित शाह फेसबुक लाइव के जरिए उत्तर बिहार के लोगों से जुड़ेंगे जबकि दक्षिण बिहार के नेताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जोड़ा जाएगा। 11:00 बजे रैली का समय रखा गया है, जिसमें लगभग एक लाख लोग जुड़ेंगे।इस रैली के जरिए जो दिशा निर्देश अमित शाह देंगे उसे नेता और कार्यकर्ता निचले स्तर तक पहुंचकर पार्टी के जनाधार को मजबूती देने का काम करेंगे।

गौरतलब है कि इसी महीने दूसरी बड़ी वर्चुअल रैली को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे, जिसमें दक्षिण बिहार के कार्यकर्ताओं को फेसबुक लाइव के जरिये जोड़ा जायेगा जबकि उत्तर बिहार के नेताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जोड़ा जायेगा।

इसके साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष पूरे होने पर उसकी उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि पहले के 5 वर्ष उन कार्यों को करने में लगा जिसे पिछले 65 वर्ष में हो जाना चाहिए था। वहीं संजय जायसवाल ने कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाने, समान नागरिक कानून, तीन तलाक और राम मंदिर के मुद्दे को लेकर भी नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *